तिलहन फसल अलसी के अंकुरण पर गाजर घास का प्रभाव
घातक खरपतवार गाजर घास पर शोध सन्दर्भ-3
Oudhia, P., Kolhe, S.S. and Tripathi, R.S. (1997). Allelopathic effect of Parthenium hysterophorus L. on germination of Linseed. Indian J. Plant Physiol. 2 (4). 327-329.
यह शोध पत्र गाजर घास से तैयार विभिन्न सत्वो के तिलहन फसल अलसी के अंकुरण पर होने वाले दुष्प्रभावो को दर्शाता है। इस प्रयोग से यह जानने मे सहायता मिलती है कि गाजर घास का कौन सा भाग इस फसल के लिये अधिक नुकसानदायक है। यह शोध पत्र उस शोध कार्य पर आधारित है जो मैने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर मे पढाई के दौरान किया था। मूल शोध पत्र देश-विदेश के सभी पुस्तकालयो मे उपलब्ध है।
[गाजर घास पर आधारभूत जानकारी के लिये इंटरनेशनल पार्थेनियम रिसर्च न्यूज ग्रुप की वेबसाइट पर जाये।]
Comments