घातक खरपतवार गाजर घास पर शोध सन्दर्भ-2
Oudhia, P. and Tripathi, R.S. (1998). Allelopathic effects of Parthenium hysterophorus L. on Kodo, Mustard and problematic weeds. First International Conference on Parthenium Management (Vol. II) UAS, Dharwad 6-8 Oct. 1997: 136-139.
यह शोध पत्र गाजर घास से तैयार विभिन्न सत्वो के कोदो और सरसो की फसल के अंकुरण और पौध ओज पर होने वाले दुष्प्रभावो को दर्शाता है। इस प्रयोग से यह जानने मे सहायता मिलती है कि गाजर घास का कौन सा भाग इन फसलो के लिये अधिक नुकसानदायक है। कोदो और सरसो के अलावा गाजर घास के सत्वो का प्रभाव हानिकारक खरपतवारो के अंकुरण और पौध ओज पर भी देखा गया। इससे यह जानने मे सहायता मिलती है कि गाजर घास का प्रयोग अन्य खरपतवारो के विनाश मे कैसे किया जा सकता है। यह शोध पत्र उस शोध कार्य पर आधारित है जो मैने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर मे पढाई के दौरान किया था। मूल शोध पत्र देश-विदेश के सभी पुस्तकालयो मे उपलब्ध है।
[गाजर घास पर आधारभूत जानकारी के लिये इंटरनेशनल पार्थेनियम रिसर्च न्यूज ग्रुप की वेबसाइट पर जाये।]
Comments