गाजर घास पर आन-लाइन मासिक पत्रिका का प्रकाशन

दुनिया के दस सबसे खतरनाक माने जाने वाले खरपतवारो मे से एक गाजर घास (पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस) के विभिन्न पहलुओ पर काम कर रहे वैज्ञानिको, किसानो, स्वयमसेवियो, छात्रो सभी के बीच नवीनतम जानकारियो के आदान-प्रदान के लिये एक जून, 2008 से एक आन-लाइन मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है। इसका नाम इंटरनेशनल पार्थेनियम रिसर्च न्यूज है। यह पत्रिका अंग्रेजी मे प्रकाशित होगी पर शीघ्र ही इसे हिन्दी मे भी प्रकाशित किया जायेगा। यह नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। आप सभी से अनुरोध है कि अपना योगदान लेखो, समाचारो आदि के रुप मे दे। प्रथम अंक के लिये अंतिम तिथि है 25 मई, 2008. योगदान इस पते पर भेजे pankajoudhia(at)gmail.com

Comments

Udan Tashtari said…
मेरी शुभकामनाऐं. इससे ज्यादा तो इस विषय पर और कुछ लिख सकने की क्षमता नहीं है, इसलिये पत्रिका का इन्तजार रहेगा.
पंकज जी,
आपके कार्य तो मील के पत्थर हैं.
दो दशक से तो मैं स्वयं आपकी
सक्रियता का साक्षी हूँ.
गाजर घास पर एक सेमिनार में
आपको सुना भी है....मुलाक़ात भी हुई.
बहरहाल यह प्रकाशन महत्वपूर्ण है.
मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार कीजिए.
=========================
आपका
डा.चंद्रकुमार जैन

Popular posts from this blog

कम से कम ऐसी अनदेखी तो न करे गाजर घास के प्रकोप की?

Research References on Potential Indigenous Phytomedicines for Covid-19 like viral diseases from Medicinal Plant Database by Pankaj Oudhia (Contd.)

चलिये अब मेथी उगाये डायबीटीज के लिये