Posts

Showing posts from July, 2009

आप सुझाये, मै मेडीसिनल प्लांट के लिये दुनिया मे कही भी जा सकती हूँ

आप सुझाये, मै मेडीसिनल प्लांट के लिये दुनिया मे कही भी जा सकती हूँ प्रश्न: I have a great interest in Aromatic and Medicinal Plants, have taken few Plant Biotechnology courses . I want to fulfill my Father's dream of planting medicinal plants in large scale at our home state Orissa. I am looking for the Universities where I can learn advanced way of plantation of medicinal and aromatic plants . I am ready to go any university around the world to pursue this course. It will be great if you can suggest me some good university and courses which I can pursue related to this. As you have done research in medicinal and aromatic plans for a long time, it will be my fortune to get advice from you. Presently I am studying in USA. उत्तर: आपके सन्देश के लिये धन्यवाद। जैसा कि आपने लिखा है कि आप अभी अमेरिका मे अपनी पढाई कर रही है, आप इसे पूरी करे। सही मायने मे पूछे तो मै आपको माँ प्रकृति के विश्वविद्यालय मे दाखिल होने की सलाह दूंगा। इसी विश्वविद्यालय मे आपको औषधीय और सगन्ध वनस्पतियो के विषय मे ...

ब्राम्ही के सप्लायर और इससे बनाने वाले पेय़ के विषय़ मे जानकारी चाहिये

ब्राम्ही के सप्लायर और इससे बनाने वाले पेय़ के विषय़ मे जानकारी चाहिये प्रश्न: Dear Sir, While searching for possible Bacopa suppliers, I came across your articles on the said subject. I was very impressed with your honesty and in depth knowledge on the said subject. I could not resist myself in writing to you for help. We are looking for Brahmi Extract to be used in a Non-Alcoholic Energy Drink. We would be highly grateful to your good self if you could guide us with your inputs as to how to use it and its specifications. It would be kind on your part if you could refer us to some reliable suppliers for the same. उत्तर: आपके सन्देश के लिये धन्यवाद। मै इस विषय़ मे आपका मार्गदर्शन कर सकता हूँ। आप abhayable@gmail.com पर मेरे निज सहायक को यह सन्देश भेजे। इस सन्देश मे आप अपना पूरा पता दे। निज सहायक आपको मिलने का समय और सलाह शुल्क आदि की पूरी जानकारी प्रेषित कर देगा। चूँकि सन्देशो की लम्बी कतार रहती है इसलिये आपको उत्तर मिलने मे कुछ देरी हो सकती है। भूमिका: इंटरनेट पर हजारो शोध दस्तावेज हो...

फैगोनिया पर जानकारी चाहिये शोध के लिये

भूमिका: इंटरनेट पर हजारो शोध दस्तावेज होने के कारण प्रतिदिन सैकडो ई-मेल आते रहते है। सभी चाहते है कि उन्हे जवाब मिले और वह भी बिना देरी के। एक सहायक रखा है पर फिर भी सन्देशो का ढेर बढता जाता है। मै देश के कृषि पत्रिकाओ मे भी लिखता हूँ इसलिये किसान भी बडी संख्या मे पत्र भेजते रहते है। मै ई-मेल सन्देशो की बजाय इन पत्रो को अधिक प्राथमिकता देता हूँ। एक सन्देश का जवाब देना यानि प्रेषक से सम्वाद का स्थापित होना। प्रेषक बार-बार लिखते है। फोन कालो की भी बाढ आयी रहती है। घर पर भी आगंतुको का मेला लग जाता है। इसलिये मैने इस ब्लाग के माध्यम से कुछ चुने हुये प्रश्नो का उत्तर देने की योजना बनायी है। प्रश्न किसी भी भाषा मे हो उत्तर हिन्दी मे देने की व्यवस्था रहेगी। प्रश्न: Dear Pankaj Oudhia. I am currently undertaking a research project investigating the potential chemotherapeutic potential and the mechanisms of bioactivity of a species of Fagonia. I have come across your page during a Google search and am inquiring if you have any references for information on the folklore and historical uses of ...