गाजर घास का चने की फसल पर दुष्प्रभाव
घातक खरपतवार गाजर घास पर शोध सन्दर्भ-1 Oudhia, P., Kolhe, S.S. and Tripathi, R.S. (1997). Allelopathic effect of white top ( Parthenium hysterophorus L. ) on chickpea . Legume Research. 20 (2): 117-120. यह शोध पत्र गाजर घास से तैयार विभिन्न सत्वो के चने की फसल के अंकुरण और पौध ओज पर होने वाले दुष्प्रभावो को दर्शाता है। इस प्रयोग से यह जानने मे सहायता मिलती है कि गाजर घास का कौन सा भाग इस फसल के लिये अधिक नुकसानदायक है। यह शोध पत्र उस शोध कार्य पर आधारित है जो मैने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर मे पढाई के दौरान किया था। मूल शोध पत्र देश-विदेश के सभी पुस्तकालयो मे उपलब्ध है। लेग्यूम रिसर्च एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका है।